राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण लोगों का बुरा हाल है। चारों तरफ कोहरे की तरह नजर आने वाला स्मॉग छाया हुआ है। जिस वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। नतीजतन दिल्ली में 5वीं तक के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद किए गए। हालांकि 6-12 वीं तक के स्कूलों को आदेश नहीं दिया गया है। लेकिन विकल्प दिया गया है कि वह चाहे तो ऑनलाइन क्लास चल सकते हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर 5 नवंबर तक पांचवी तक के स्कूल बंद किए गए थे, अब इसे बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया गया है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।
राजधानी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण को देखते हुए 10 नवंबर तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का सरकार ने फैसला लिया है। इस दौरान ग्रेड 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।
प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी pic.twitter.com/WdUaQqL3wd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा दिल्ली में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर स्वास्थ्य के लिहाज से अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है। खासकर यह बच्चों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर 2023 तक बंद करने का निर्णय लिया है।
सबसे प्रदूषित शहरों में राजधानी दिल्ली टॉप पर
नई दिल्ली जहरीली धुंध की मोटी परत में लिपटी हुई है, यहां, हवा की गुणवत्ता लगातार "गंभीर श्रेणी" में बनी हुई है। कोलकाता और मुंबई के साथ राजधानी दिल्ली आज दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है। आज सुबह 7.30 बजे 483 एक्यूआई के साथ नई दिल्ली फिर से रियल टाइम लिस्ट में टॉप पर रही।
सीपीसीबी के अनुसार, अगर टॉप-10 प्रदूषित शहरों की बात करें तो इसमें एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई लेवल 476 और फरीदाबाद में 456 दर्ज हुआ है। वहीं, नोएडा में 433, हरियाणा के गुरुग्राम में 435, सिरसा में 432, कैथल में 455, फतेहबाद में 454 और हिसार में एक्यूआई लेवल 447 पर पहुंच गया है।