ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने आज सेना प्रमुख बिपिन रावत पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह जनरल रावत का बहुत सम्मान करते हैं पर उन्होंने जो बयान दिया है वह राजनीतिक है। ऐसा करना संविधान द्वारा उन्हें दिए गए अधिकार के विपरीत है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जनरल रावत को गलत जानकारी दी गई और मिसगाइड किया किया गया।
Gen Bipin Rawat has made a political statement, shocking! Why is it a concern for the Army Chief that a political party, based on democratic & secular values, is rising faster than BJP? Alternative parties like AIUDF, AAP have grown because of the misgovernance of big parties.
— M Badruddin Ajmal (@BadruddinAjmal) 22 फ़रवरी 2018
1
अजमल ने सवाल किया कि सेना प्रमुख लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों वाले किसी राजनीतिक दल के भाजपा से तेजी से आगे बढ़ने से क्यों चिंतित हैं। एआइयूडीएफ और आप जैसी वैकल्पिक पार्टियां पड़ी पार्टियों के कुशासन के कारण ही आगे बढ़ीं।
We respect General Rawat a lot but I think he has been misinformed and misguided: AIUDF Chief Badruddin Ajmal in Guwahati pic.twitter.com/2Xp8D0lWTY
— ANI (@ANI) 22 फ़रवरी 2018
अजमल ने कहा कि लोग हमें मुस्लिम पार्टी कहते हैं पर यह गलत है। हमने हर चुनाव में अपने हिंदू भाइयों को 20 से 25 सीट दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपनी जान दी है। हम भी भारतीय हैं। हमें भी भारतीय आत्मसम्मान के साथ रहना चाहिए।
एआईयूडीएफ प्रमुख ने कहा कि यदि सेना प्रमुख कहते हैं कि असम में जनसांख्यिकीय बदलाव आ रहा है तो यह सरकार का काम है कि वह इस पर नियंत्रण करे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ऐसा कहने वाली इकलौती पार्टी है जिसने कहा है कि जो सीमा पार कर घुसने प्रयास करे उसे गोली मार दी जाए।
उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है। हमारे विधायकों का प्रतिनिधिमंडल इनसे मिलकर स्थिति साफ करेगा। अजमल ने कहा कि मैंने जब भी गृह मंत्री से मुलाकात की है तो उन्होंने मुझे ‘बदरुद्दीन भाई’ करके संबोधित किया है। अगर मैं राष्ट्र विरोधी होता तो क्या वे मेरा स्वागत करते।