समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हार की समीक्षा हुई और हार के कारणों का पता चला है। लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता निराश नहीं है। उन्होने कहा कि जल्द ही पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा और पूरे प्रदेश में व्यापक जनसमर्थन जुटाया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि वे हमसे उम्र में बड़े हैं लेकिन उम्र से कुछ नहीं होता है काम करके दिखाना पड़ता है। अखिलेश ने कहा कि जब 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो टैंकर में गंगाजल भर कर मुख्यमंत्री आवास की धुलाई होगी।
अखिलेश ने भविष्य में गठबंधन की संभावनाओं के बारे में कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन है और वो रहेगा। अखिलेश ने कहा कि मुझे उस दिन का इंतजार है जब मीडिया के लोग उत्तर प्रदेश में हत्या रेप की घटनाओं पर योगी की फोटो की खबरें दिखाएंगे जैसे मेरी दिखाया करते थे।