प्रीमियम बस सर्विस स्कीम मामले की जांच प्रभावित न हो इसके लिए गोपाल राय को हटाया गया है, ऐसा सूत्र बताते हैं। संयोग से इसी वक्त गोपाल राय की एक सर्जरी भी हुई है। पार्टी ने तय किया कि गोपाल राय को हटाने के पीछे यही कहा जाएगा कि वह अपनी तबीयत को देखते हुए इस पद से हट रहे हैं। लेकिन मैडम लांबा ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता पद पर रहते हुए कह दिया कि बस सर्विस मामले की जांच के लिए उन्हें इस पद से हटाया जा रहा है।
आउटलुक की उनसे संपर्क की लगातार कोशिश के बाद भी वह अपना पक्ष देने के लिए उपलब्ध नहीं हो सकीं। लांबा चांदनी चौक इलाके से विधायक हैं। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रीमियम बस सर्विस को लेकर घोटाले का आरोप लगाया है। यह सेवा हाल ही में शुरू की गई है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने इस सेवा में घोटाले का आरोप लगाया है। राय की जगह सतेंद्र जैन परिवहन मंत्रालय का कामकाज देख रहे हैं।