Advertisement

'तिहाड़ से काम करने को तैयार आप के 67 विधायक'

मोदी सरकार पर काम न करने देने का आरोप लगाते हुए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनके सभी 67 विधायक तिहाड़ जेल से भी काम करने को तैयार है।
'तिहाड़ से काम करने को तैयार आप के 67 विधायक'

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आप सरकार के विकास कार्यों को बाधित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी के सभी 67 विधायक तिहाड़ जेल के भीतर से काम करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, पिछले छह महीने में उन्होंने हमारे तीन विधायकों को गिरफ्तार किया है। लेकिन हमारे पास 64 और विधायक हैं और इस गति से वह दस साल में भी हम सभी को गिरफ्तार नहीं कर पाएंगे। केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली पुलिस हमारे विधायकों के पीछे पड़ी है, जबकि लोगों की सुरक्षा के लिए समय नहीं है। मैंने उनसे कहा है कि हम सभी आत्मसमर्पण कर देते हैं और तिहाड़ से काम करेंगे। 

पिछले कुछ महीनों में प्रधानमंत्री पर लगातार हमला बोल रहे केजरीवाल ने बुराड़ी अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने की शुरूआत के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कही। योजना के तहत अस्पताल की क्षमता 200 से बढ़ाकर 800 बिस्तर की जाएगी। जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, हम 24 घंटे लगे हुए हैं लेकिन भाजपा बदला लेने में लगी हुई है, हर महीने एक एमएलए पकड़ के ले जाते हैं हमारा। 

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा के अधिकार को लेकर जारी विवाद की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने अर्द्धसैनिक बलों का इस्तेमाल कर गत आठ जून को इस पर कब्जा कर लिया है। केजरीवाल ने कहा, भाजपा जिसे आपने तीन सीटें दीं, बदला ले रही है। वह हर दिन 24 घंटे सोच रहे हैं कि हमारा काम कैसे रोका जाए। भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई के तहत हमने 8 जून तक 50 से अधिक अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन पिछले दो महीने में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad