Advertisement

अपना दल किसका मां-बेटी में बढ़ा विवाद

सोनेलाल पटेल की बनाई पार्टी अपना दल पर हक को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल के केंद्रीय मंत्री बनाए जाने से नाराज मां कृष्‍णा पटेल ने उन्हें पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं अनुप्रिया पटेल का कहना है कि मैं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं मुझे कोई पार्टी से कैसे निकाल सकता है।
अपना दल किसका मां-बेटी में बढ़ा विवाद

वहीं दूसरी ओर कृष्‍णा पटेल ने भाजपा से अपना दल का नाता तोड़ने का एलान कर दिया। उन्होने कहा कि अब भाजपा से अपना दल का गठबंधन नहीं है। आगे की रणनीति बाद में तय की जाएगी। लेकिन दूसरी अनुप्रिया पटेल का दावा है कि वह अभी अपना दल की अध्यक्ष हैं जिसका फैसला पार्टी में सर्वसम्मति से हुआ है। अनुप्रिया का दावा है चुनाव आयोग को अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया के सभी आवश्यक दस्तावेज भेज दिए गए हैँ। अनुप्रिया के मुताबिक मां कृष्‍णा पटेल ने कुछ लोगों के बहकावे में आकर पिता के मिशन को बर्बाद करना चाहती है।

बताया जा रहा है कि कृष्‍णा पटेल का झुकाव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ है। क्योंकि कृष्णा पटेल को लगता है कि बेटी का पटखनी नीतीश कुमार के साथ ही मिलकर दी जा सकती है। नीतीश ने भी उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में अपना दल को लेकर कोई नया दांव चला जा सकता है। लेकिन फिलहाल संकट इस बात का है कि अपना दल है किसका इसको लेकर मां-बेटी में लड़ाई जारी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad