Advertisement

‘बहुजन समाज पार्टी’ नाम का वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, जानिए वजह

मायावती ने कहा, “विपक्षी एकता के जिस पोस्टर के हवाले से खबर बनाई गई है वह प्रथम दृष्टया में ही गलत व शरारतपूर्ण है।
‘बहुजन समाज पार्टी’ नाम का वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, जानिए वजह

‘बहुजन समाज पार्टी’ नाम का वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के नाम वाले ट्विटर अकाउंट से एक पोस्टर पोस्ट किया गया था। जिसे मायावती द्वारा गलत बताए जाने के बाद ट्विटर ने यह फैसला लिया।

‘बहुजन समाज पार्टी’ नाम के ट्विटर अकाउंट द्वारा साझा किए गए पोस्टर में मायावती सहित सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव और जनता दल यू नेता शरद यादव के फोटो लगे हैं।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव और मायावती का एक साथ पोस्टर में दिखाई देना लोगों को हैरान करता रहा, जिससे यह तेजी से वायरल हो गई। मायावती ने इस पोस्टर का संज्ञान लिया। जिसके बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

मायावती ने अकाउंट को बताया फर्जी

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बसपा अध्यक्ष मायावती ने एक बयान में कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा 27 अगस्त को प्रस्तावित विपक्ष की रैली से संबंधित जिस पोस्टर के हवाले से कुछ अखबारों में खबर छपी है, वह सही नहीं है। बसपा का कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मायावती ने कहा, “विपक्षी एकता के जिस पोस्टर के हवाले से खबर बनाई गई है वह प्रथम दृष्टया में ही गलत व शरारतपूर्ण है। बसपा की नीति व सिद्धांत ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ पर आधारित है और इसको ही मुख्य लक्ष्य रखकर हमेशा इसकी ही बात करती है, जबकि ट्विटर वाले पोस्टर में ‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय’ को दर्शाया गया है, जो कि गलत है। इसके अलावा उस पोस्टर में और भी कई त्रुटियां हैं।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad