Advertisement

लोहिया की तरह लीडर बनेंः मुलायम

आखिरकार पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का सपना पूरा हुआ। आज से वर्षों पहले प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए चंद्रशेखर ने दिल्ली के वसंत कुंज में लोहिया भवन के लिए जमीन दी थी। इतने सालों बाद अब कहीं जाकर लोहिया भवन बनकर तैयार हुआ है। भवन का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने किया।
लोहिया की तरह लीडर बनेंः मुलायम

इस मौके पर नेल्सन मंडेला मार्ग पर पूरे उत्तर प्रदेश से पार्टी कार्यकर्ता आए। खासकर युवाओं की बड़ी फौज। इस मौके पर भारी अव्यवस्था भी फैली रही। कार्यकर्ताओं की गाड़ियों की वजह से सड़कों पर घंटों ट्रैफिक जाम रहा। एक प्रकार से कार्यक्रम मुख्य मार्ग पर ही आयोजित कर दिया गया। वहीं कार्यकर्ताओं ने मनचाहे ढंग से अपनी गाड़ियां लगा दीं। इस वजह से वहां से गुजरने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

 

उदघाटन समारोह में मुलायम सिंह के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, पूर्व न्यायधीश राजेंद्र सिंह सच्चर, न्यायाधीश सुखपाल सिंह, मुलायम सिंह के साथी रहे अमर सिंह भी उपस्थित थे। इस मौके पर रामगोपाल यादव ने कहा कि लोहिया को कभी सत्ता का मोह नहीं रहा। उन्होंने लोहिया और कांग्रेस के अलगाव की बातें भी कहीं। यादव ने कहा कि लोहिया ने कहा था कि कांग्रेस आगे चलकर दो फाड़ हो जाएगी जो कि हुई, उन्होंने कहा कि जर्मनी का एकीकरण हो जाएगा, जो कि हुआ, उन्होंने कहा कि साम्यवाद ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा और नहीं चला। यादव ने कहा कि लोहिया चाहते तो बहुत कुछ हो सकते थे लेकिन नहीं हुए, उन्होंने जनता की सेवा करने का फैसला लिया।

इस मौके पर मुलायम सिंह यादव ने भी लोहिया के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने कहा कि लोहिया लीडर थे और लीडर किसी भी मंत्री से बड़ा होता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लीडर बनने के लिए कहा।  अमर सिंह ने लोहिया को महान नेता बताते हुए कार्यकर्ताओं को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए कहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad