Advertisement

बेनी प्रसाद वर्मा की सपा में वापसी राज्यसभा का टिकट तय

समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक सदस्य रहे बेनी प्रसाद वर्मा ने कांग्रेस छोड़ फिर सपा का दामन थाम लिया। समाजवादी पार्टी में वापसी के लिए उन्होने राज्यसभा की सीट मांगी थी। जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया।
बेनी प्रसाद वर्मा की सपा में वापसी राज्यसभा का टिकट तय

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बेनी प्रसाद वर्मा की पार्टी में वापसी की घोषणा की। गौरतलब है कि बेनी प्रसाद वर्मा ने साल 2009 के लोकसभा चुनाव से पूर्व सपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था और चुनाव भी जीते थे। पिछली यूपीए सरकार में मंत्री रहे वर्मा 2014 में लोकसभा चुनाव हार गए। पार्टी में उपेक्षित चल रहे वर्मा ने फिर समाजवादी पार्टी की ओर रूख किया और राज्यसभा की सीट मांगी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा ने भी वर्मा की शर्त मान ली।

कुर्मी समुदाय से आने वाले वर्मा की प्रदेश के कुछ इलाकों में अच्छी पकड़ है। इसलिए सपा किसी भी तरह से अपने पुराने नेता को साथ लाना चाहती थी। बताया जा रहा है कि वर्मा के अलावा पार्टी कई और वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा में भेजने की सूची तैयार कर रही है। जिसमें अमर सिंह, माता प्रसाद पांडेय, बलराम यादव, सुभाष चंद्रा का नाम शामिल बताया जा रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad