मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र में सत्ताधारी भाजपा के संपर्क में हैं और पार्टी के एक बड़े नेता से उनकी बात-मुलाकात भी हुई है। पिछले दिनों नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की तारीफ की थी। इसके बाद से ही जदयू और भाजपा के करीब आने की सुगबुगाहटें हैं।
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश ने भाजपा के एक बड़े नेता से बात की और नोटबंदी की तारीफ की। इससे पहले भी दूसरे मंचों से नीतीश ऐसा कर चुके हैं। हालिया दिनों में जदयू और राजद के बीच तल्खियां भी देखने को मिली हैं। खासकर राजद के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह जब मौका पाते हैं नीतीश पर निशाना साध देते हैं।
रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश की निश्चय यात्रा को बेकार बता दिया था। उन्होंने कहा था, 'यात्रा के दौरान केवल बातें की जा रही हैं, धरातल पर काम नहीं दिख रहा। यह केवल जदयू की यात्रा बनकर रह गई है।'