बिहार में विधानसभा की चार सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से कुछ दिन पहले, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बुधवार को ऐलान किया कि वह दो सीट पर अपने उम्मीदवार बदल रही है।
भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी ने कहा कि तरारी सीट से सेना के पूर्व उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल श्री कृष्ण सिंह की जगह अब सामाजिक कार्यकर्ता किरण सिंह चुनाव लड़ेंगी। पिछले सप्ताह ही सिंह की उम्मीदवारी की घोषणा काफी धूमधाम से की गई थी।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती की उपस्थिति में बुधवार (23 अक्टूबर) को इसकी घोषणा की गई है। किरण सिंह सामाजिक कार्यकर्ता हैं। महिला सशक्तिकरण को लेकर तरारी में सक्रिय रही हैं। शिक्षा को लेकर सक्रिय रही हैं। वहीं, बेलागंज से उम्मीदवार मो. अमजद की बात करें तो ये पूर्व मुखिया रह चुके हैं। राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। बेलागंज से 2005 और 2010 में प्रत्याशी भी रह चुके हैं।
बता दें कि तरारी विधानसभा सीट से पहले लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह उम्मीदवार थे। मूल रूप से भोजपुर जिले के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह और उनका परिवार लंबे समय से दिल्ली में रहता है। किसी राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए वहां का वोटर होना जरूरी होता है। ऐसे में एसके सिंह की उम्मीदवारी पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। ऐसे में जन सुराज पार्टी ने उपचुनाव से पहले कैंडिडेट बदल दिया है। उधर, बेलागंज से पहले प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया था। इन्हें भी अब किसी कारण से बदल दिया गया है।
बता दें कि एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के अलावा इन दो सीटों में से एक सीट बेलागंज से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी लड़ेंगी। पार्टी की ओर से प्रत्याशी की घोषणा हो गई है। बेलागंज विधानसभा सीट से मो. जामिन अली को उम्मीदवार बनाया गया है। इस तरह बेलागंज सीट पर उपचुनाव में मुकाबला जबरदस्त होने वाला है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    