Advertisement

भाजपा ने क्रमबद्ध तरीके से संवैधानिक संस्थाओं की साख गिराई: सचिन पायलट का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि केंद्र में दस साल के शासन के बाद भारतीय जनता पार्टी...
भाजपा ने क्रमबद्ध तरीके से संवैधानिक संस्थाओं की साख गिराई: सचिन पायलट का आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि केंद्र में दस साल के शासन के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश में संवैधानिक संस्थाओं की साख को क्रमबद्ध तरीके से कमजोर किया है।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ‘समराग्नि मार्च’ कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को चुनाव जीतने या हारने की चिंता नहीं है बल्कि इस बात की फिक्र है कि भाजपा गणराज्य और उसके लोकतंत्र की साख को कमतर करने का प्रयास कर रही है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन को चुनाव में जीतना होगा। अन्यथा, देख लीजिए मणिपुर में क्या हुआ।’’

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad