Advertisement

सीएम गहलोत ने फिर जताया विश्वास, बोले- कांग्रेस को मिलेगा स्पष्ट बहुमत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को फिर विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने...
सीएम गहलोत ने फिर जताया विश्वास, बोले- कांग्रेस को मिलेगा स्पष्ट बहुमत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को फिर विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद अब तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।

गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने प्रचार अभियान में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया और ‘धर्म कार्ड’ चलाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया।

बता दें कि राजस्थान की 200 में से 199 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके केंद्रीय नेताओं की भाषा तो दंगे भड़काने वाली थी लेकिन जनता ने उनकी परवाह नहीं की। जनता उनके भड़काने में नहीं आई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनका धार्मिक कार्ड चला नहीं… जो उन्होंने चलाने का प्रयास किया जोर शोर से। प्रधानमंत्री नरेन् द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने क्या भाषा इस्तेमाल की? ऐसी भाषा को उचित नहीं कह सकते हैं क्योंकि लोगों को भड़काने वाली बातों से चुनाव में तनाव पैदा होता है।’’

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी’ लहर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘जमकर वोटिंग हुई है … मैं समझता हूं कि अंडरकरंट की तरह माहौल बना है राजस्थान में। जो खबरें आ रही हैं…. बाकी तो तीन तारीख को ही मालूम पड़ेगा कि क्या होता है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad