Advertisement

‘सैन्य मध्यस्थता’ के तहत राजशाही बहाल करने की ‘साजिश’: नेपाल के नागरिक समाज से जुड़े संगठन का दावा

नेपाल में नागरिक समाज से जुड़े एक संगठन ने आरोप लगाया है कि देश में सैन्य मध्यस्थता के तहत राजशाही बहाल...
‘सैन्य मध्यस्थता’ के तहत राजशाही बहाल करने की ‘साजिश’: नेपाल के नागरिक समाज से जुड़े संगठन का दावा

नेपाल में नागरिक समाज से जुड़े एक संगठन ने आरोप लगाया है कि देश में सैन्य मध्यस्थता के तहत राजशाही बहाल करने की साजिश रची जा रही है।

संगठन का कहना है कि यह साजिश केपी शर्मा ओली प्रशासन के पतन के बाद संक्रमणकालीन सरकार के गठन के लिए राजनीतिक बातचीत जारी रहने के बीच रची जा रही है।

संगठन का कहना है कि यह साजिश उस समय सामने आ रही है, जब केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद एक संक्रमणकालीन सरकार के गठन के लिए राजनीतिक बातचीत जारी है। ऐसे में सुशीला कार्की का अंतरिम प्रधानमंत्री बन पाना मुश्किल दिख रहा है। बीएनए ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में नेपाल सेना की बढ़ती भूमिका पर गहरी चिंता जताई। बयान में कहा गया कि मंगलवार से नेपाली सेना द्वारा राष्ट्रव्यापी सुरक्षा अभियानों की कमान संभाले जाने के बाद, उसकी भूमिका केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि राष्ट्रीय मामलों में हस्तक्षेप का रूप ले चुकी है।

समाचार पोर्टल ‘माई रिपब्लिका’ के अनुसार संगठन का आरोप है कि सेना की मध्यस्थता में राजशाही बहाल करने, धर्मनिरपेक्षता समाप्त करने, संघीय ढांचे को कमजोर करने, और प्रत्येक वर्ग की समावेशिता पर हमला करने की एक गंभीर साजिश रची जा रही है। बीएनए ने बयान में कहा, “जेन-जेड आंदोलन के शहीदों के शवों पर खड़े होकर इस तरह के प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। हमारा आंदोलन कभी भी गणतंत्र या धर्मनिरपेक्षता को समाप्त करने या सेना की असंवैधानिक सक्रियता को बढ़ावा देने के लिए नहीं था।”

गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने और भ्रष्टाचार के विरोध में ‘जेनरेशन Z’ के बैनर तले स्कूली छात्रों और युवाओं ने देशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया था। आंदोलन के दबाव में सरकार ने प्रतिबंध तो हटा लिया, लेकिन इसके बाद देश में गंभीर राजनीतिक अस्थिरता देखने को मिली। प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद देश की बागडोर अस्थायी रूप से सेना के हाथों में है, जिससे नागरिक संगठनों में गणतंत्र और लोकतंत्र की दिशा को लेकर चिंता गहराई है।

क्या है ‘जेनरेशन Z’?

जेनरेशन Z (Gen Z) उन युवाओं को कहा जाता है जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है। वर्ष 2025 तक यह पीढ़ी विश्व की 30% कार्यबल (वर्कफोर्स) बन चुकी होगी। यह पीढ़ी सोशल मीडिया, स्वतंत्र सोच और नागरिक अधिकारों को लेकर बेहद सजग मानी जाती है, और हालिया आंदोलनों में उसकी भागीदारी ने नेपाल के राजनीतिक परिदृश्य को हिला कर रख दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad