Advertisement

‘…शर्त लगा लो, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री खुद हार रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी का भूपेश बघेल पर हमला

छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार-प्रसार के लिए अब तीन दिन ही शेष बचा हुआ है। ऐसे में राजनीतिक...
‘…शर्त लगा लो, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री खुद हार रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी का भूपेश बघेल पर हमला

छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार-प्रसार के लिए अब तीन दिन ही शेष बचा हुआ है। ऐसे में राजनीतिक नेताओं का धुआंधार दौरा शुरू हो गया है। इस बीच पीएम मोदी आज मुंगेली पहुंचे जहां विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब मैं मुंगेली आया हूं, महामाया माई की इस धरती पर आया हूं, तो पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है। ये जयघोष है पहला चरण- कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण- कांग्रेस अस्त। प्रथम चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के आने का मतलब है…छत्तीसगढ़ का तेज विकास होगा। नौजवानों के सपने पूरे होंगे। यहां की महतारी-बहनों का जीवन और आसान होगा। भ्रष्टाचार पर लगाम, भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड और गारंटी दोनों यही है कि भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। कांग्रेस के जिन नेताओं ने आपको 5 साल लूटा है, उनकी विदाई का समय आ गया है।’

उन्होंने कहा, ‘जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री के पद के लिए ढ़ाई-ढ़ाई साल का एग्रीमेंट हुआ था। लेकिन पहले ढ़ाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया कि लूट के पैसों का अंबार जमा कर लिया। जब ढ़ाई साल पूरा होने को आए, तो तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी। दिल्ली के हर नेता को खरीद लिया और एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया।

मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का इतना शौक है, उनसे मेरे कुछ सवाल हैं… कांग्रेस के इन गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला? कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया? दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा?’

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस के गणितबाजों से सवाल पीएससी घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं का भी है…जिन हजारों युवाओं ने दिन-रात पढ़ाई करके, परीक्षा पास की थी, उनको किस फॉर्मूले से बाहर निकाला गया? कांग्रेस नेताओं के बच्चों को गणित के किस फॉर्मूले से भर्ती किया गया?’ उन्होंने कहा कि दिल्ली से जो पत्रकार मित्र और राजनीतिक विश्लेषक आते हैं वो सीना तानकर कहते हैं शर्त लगा लो, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री(भूपेश बघेल) खुद हार रहे हैं।’

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad