Advertisement

देश में कोरोना बरपाने लगा कहर: रोजाना मामलों का आंकड़ा 11 हजार के पार, एक्टिव केस भी 49 हजार से ज्यादा

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से...
देश में कोरोना बरपाने लगा कहर: रोजाना मामलों का आंकड़ा 11 हजार के पार, एक्टिव केस भी 49 हजार से ज्यादा

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ऐसे कोरोना संक्रमित जिनका इलाज चल रहा है, उनका आंकड़ा भी 49 हजार के पार पहुंच गया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं। देश में फिलहाल सक्रिय मामले 49,622 हैं।

इससे पहले बीते दिन भारत में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस मिले थे। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हजार 998 हो गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह यह आंकड़े जारी किए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मौजूदा समय में एक्टिव केस 0.11 फीसदी हैं। ठीक होने की दर 98.70 फीसदी है और पिछले 24 घंटों में 6,456 मरीज ठीक हुए हैं। अबतक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,16,583 हो गई है। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.01 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.29 फीसदी है।

ताजा आकड़ों के मुताबिक, अब तक कोरोना वायरस के कुल 92.37 करोड़ सैंपल टेस्ट किए गए है, जबकि पिछले 24 घंटों में 2,21,725 टेस्ट किए गए। केंद्र सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ वैक्सीन की टीके की डोज दी गई हैं। 95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.87 करोड़ बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 467 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad