Advertisement

चुनावी फायदे के लिए दादरी कांड का इस्‍तेमाल: शिवसेना

गोमांस खाने की अफवाह पर दादरी में एक व्यक्ति की हत्या की घटना पर मचे घमासान के बीच शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि घटना का इस्तेमाल बिहार चुनाव के लिए राजनीतिक औजार के रूप में किया जा रहा है। इसने आरोप लगाया कि राजनीति के लिए धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है।
चुनावी फायदे के लिए दादरी कांड का इस्‍तेमाल: शिवसेना

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक स्तंभ में लिखा है, कुछ एेसे लोग हैं जो बिहार चुनाव में फायदे के लिए दादरी में हुई एक व्यक्ति की हत्या का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। राउत सामना के संपादक हैं। उन्होंने कहा, एेसे लोग हैं, जो राजनीति के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं। ये लोग सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने में विश्वास करते हैं और चुनाव जीतने के लिए दंगे करा रहे हैं।

उनकी टिप्पणी उत्तर प्रदेश में गे्रटर नोएडा के दादरी में 28 सितंबर को गोमांस खाने की अफवाह पर भीड़ द्वारा मोहम्मद अखलाक की हत्या किए जाने की घटना के मद्देनजर आई है। राउत ने कहा है कि देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को कमजोर करने और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश सफल नहीं होगी। हालांकि केंद्र ने दादरी घटना पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, लेकिन असल में धार्मिक भवनाओं को भड़का कौन रहा है?

उधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज मुंबई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए मराठवाड़ा जा रहे हैं। आज पीएम मोदी दादर में इंदू मिल में बाबा साहब अम्बेडकर के स्मारक की आधारशिला रखेंगे और बांद्रा-कुर्ला परिसर में दो नई मेट्रो लाइनों का भूमि पूजन करेंगे। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad