Advertisement

फारूक बोले, शांति के लिए भारत-पाक में बातचीत जरूरी

पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर के लगातार उल्लंघन के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व...
फारूक बोले, शांति के लिए भारत-पाक में बातचीत जरूरी

पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर के लगातार उल्लंघन के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने घाटी में शांति के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत को जरूरी बताया है।


अबदुल्ला ने आज श्रीनगर में कहा कि दोनों देशों के बीच फायरिंग तब तक जारी रहेगी जब तक दोनों शांति के लिए नहीं सोचेंगे। जितनी जल्द वे इसके लिए सोचेंगे उतनी जल्द ही फायरिंग भी बंद हो जाएगी।

पाकिस्तानी सेना की ओर से आज भी एलओसी के निकट भीमबर गली और मनजकोटे सेक्टर में छोटे और ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग करने के अलावा मोर्टार भी दागे हैं। इस गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बले के दो जवान घायल हो गए हैं।

सेना के प्रवक्ता के अनुसार पुंछ जिले में भीमबर गली ने सुबह 8.50 पाकिस्तान की ओर से गोले दागे गए। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया। राजौरी के जिला कलेक्टर शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि जिले के मनजकोटे सेक्टर के तारकुंडी गली, लांबी बारी, खोरिनार, धार, पंजगरियां इलाके में आज सुबह से ही पाकिस्तान सेना की ओर से मोर्टार दागे जा रहे हैं। सीजफायर उल्लंघन की वजह से इलाके के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad