Advertisement

पंजाब व महाराष्‍ट्र 'आप' में असंतोष, नेतृत्‍व पर उठे सवाल

आम आदमी पार्टी के पंजाब इकाई के असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जालंधर में एक बैठक कर पार्टी छोडने का एेलान करते हुए एक नए फ्रंट का गठन किया है। वहीं आप की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुभाष वारे ने पार्टी की राष्टीय कार्यकारणी से इस्तीफा दे दिया है।
पंजाब व महाराष्‍ट्र 'आप' में असंतोष, नेतृत्‍व पर उठे सवाल

दिलचस्प बात यह रही कि असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के बैठक में पार्टी के दो निलंबित सांसदों ने भी हिस्सा लिया और फ्रंट को अपना समर्थन देने की घोषणा की। पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद आप के असंतुष्ट नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, हम सब पार्टी के कामकाज के तरीकों का विरोध करते हुए पार्टी छोडने का एेलान कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों से भटक से गई है और इस नीति के अनुसार काम करने के लिए हमने एक नया फ्रंट आम आदमी पार्टी वाॅलंटियर फ्रंट का गठन किया है।

इस बारे में आप के निष्कासित नेता प्रणव राॅय ने बताया, आम आदमी पार्टी अपने मूल उद्देश्यों से भटक गई है। पार्टी के निराश वाॅलंटियर्स ने एक नए फ्रंट का गठन किया है जो पार्टी की नीतियों को लोगों के बीच आगे लेकर जाएगा। राॅय ने एक सवाल के उत्तर में बताया, फ्रंट के काम काज के लिए 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई गई है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी काम काज के लिए अलग अलग कमेटी का गठन किया जाएगा। हमारे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि पंजाब के दो सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी तथा हरिंदर सिंह खालसा का फ्रंट को समर्थन प्राप्त है।  

आप की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष का राष्ट्रीय कार्ययकारणी से इस्तीफा

आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुभाष वारे ने पार्टी की राष्टीय कार्यकारणी की सदस्यता से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि जिस अलोकतांत्रिक तरीके से राज्य इकाई को भंग किया गया है, उससे वह स्तब्ध हैं। आप ने एक अक्तूबर को महाराष्ट्र इकाई को भंग कर दिया था। वारे ने हालांकि कहा कि वह आप नहीं छोड़ रहे हैं और वह पार्टी के निर्देशों के अनुरूप काम करते रहेंगे। वारे के इस्तीफे के बाद आप की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्यों में महाराष्ट्र से केवल मयंक गांधी बचे हैं। 

आप की महाराष्ट्र इकाई भंग करने के निर्णय पर गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि केजरीवाल ने संगठन को बर्बाद करने की ठान ली है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के सदस्य गटर की राजनीति करने में लगे हैं। हालांकि, आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने गांधी पर पलटवार करते हुए उन्हें तानाशाह करार दिया और आरोप लगाया था कि वे राज्य में कार्यकर्ताओं का आधार खत्म कर रहे हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad