Advertisement

एक आदमी को बेल, एक को जेल, यह है नरेंद्र मोदी का खेलः रघुवंश प्रसाद

राजद के रघुवंश प्रसाद ने कहा, 'अजब है नरेंद्र मोदी और नरेंद्र मोदी का मेल, अजब है खेल, दुबारा से हो गए...
एक आदमी को बेल, एक को जेल, यह है नरेंद्र मोदी का खेलः रघुवंश प्रसाद

राजद के रघुवंश प्रसाद ने कहा, 'अजब है नरेंद्र मोदी और नरेंद्र मोदी का मेल, अजब है खेल, दुबारा से हो गए जगन्नाथ मिश्र रिहा। एक आदमी को जेल, एक आदमी को बेल यह है नरेंद्र मोदी का खेल।'

राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा, 'यह नाइंसाफी है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल है। हमारी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।' बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले चौथे केस में दोषी पाया गया है। दुमका  कोषागार से जुड़े केस में सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद समेत 19 आरोपियों को दोषी करार दिया जबकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 12 आरोपियों को बरी कर दिया गया है।

क्या है दुमका कोषागार मामला

दुमका में पशुपालन पदाधिकारियों, प्रशासनिक अफसरों और राजनेता की मिलीभगत से आपूर्तिकर्ताओं ने 96 फर्जी वाउचर के जरिए दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच कोषागार से 3 करो़ड़ 766 लाख की अवैध निकासी की थी। यह निकासी जिले के गांवों और कस्बों में पशुओं की खाद्य सामग्री, दवा व कृषि उपकरणों के वितरण के नाम पर की गई थी जबकि उस दौरान धन आवंटन की अधिकतम सीमा मात्र एक लाख 50 हजार थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad