महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच अब बयानबाजी भी जारी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज शाम को महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने की पेशकश करते हुए एकनाथ शिंदे को ऑफर देते हुए कहा कि अगर एकनाथ शिंदे आकर बोल दें तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। वहीं, सीएम के इस बयान पर अब एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने चार बिंदुओं में अपनी बात रखते हुए कहा कि-
- पिछले ढाई वर्षों में, एमवीए सरकार ने केवल घटक दलों को फायदा पहुंचाया और शिवसैनिकों को भारी नुकसान हुआ।
- घटक दल मजबूत हो रहे हैं, शिवसेना का व्यवस्थित रूप से गबन किया जा रहा है।
- पार्टी और शिवसैनिकों के अस्तित्व के लिए अस्वाभाविक मोर्चे से बाहर निकलना जरूरी है।
- महाराष्ट्र के हित में अब निर्णय लेने की जरूरत है।
बता दें कि राज्य में जारी इस सियासी घमासान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात भी की है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव में कहा कि अगर शिवसैनिक मुझसे नाराज हैं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। अगर मैंने विधायकों का विश्वास खो दिया है तो मैं इस कुर्सी के लायक नहीं हूं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं शिवसेना के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता का मोह नहीं है।