Advertisement

ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, बोलीं- उत्तर बंगाल को अलग करने के लिए हो रही हथियारों की तस्करी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को आरोप लगाया कि उत्तर बंगाल को राज्य से अलग करने...
ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, बोलीं- उत्तर बंगाल को अलग करने के लिए हो रही हथियारों की तस्करी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को आरोप लगाया कि उत्तर बंगाल को राज्य से अलग करने के लिए बिहार व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार से आग्नेयास्त्रों की तस्करी की जा रही है।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि इस उद्देश्य के लिए अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) के वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने इस तरह के प्रयासों को रोकने के लिए जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये।

बनर्जी ने अधिकारियों से कड़ी निगाह रखने को भी कहा क्योंकि ‘‘कुछ लोगों'' की साजिश दिसंबर से राज्य में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की है।

वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मतदाता सूची को अपग्रेड करने में शामिल अधिकारियों से कहा कि वे 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके लोगों को इसमें शामिल करें और किसी को भी धार्मिक पहचान से बाहर न करें। एक बैठक में सीएम बनर्जी ने आरोप लगाया कि साजिश रची जा रही है और कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 30 प्रतिशत मतदाताओं को नई सूची से बाहर कर दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad