Advertisement

पंजाबः माफी के लिए स्वर्ण मंदिर में सेवा करेंगे केजरीवाल

पंजाब में युवाओं के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र के मुख्य पृष्ठ पर स्वर्ण मंदिर की तस्वीर का इस्तेमाल करने और इस पर अपने चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ की तस्वीर छापने के मामले में पार्टी खासी आलोचना हो रही है।
पंजाबः माफी के लिए स्वर्ण मंदिर में सेवा करेंगे केजरीवाल

सिखों की धार्मिक भावनाएं कथित रूप से आहत करने के मामले में राजनीतिक दलों द्वारा अपनी पार्टी की आलोचनाओं के बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 जुलाई को स्वर्ण मंदिर में जाकर सेवा करने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी के सदस्य और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फुल्का ने कहा,‘ विनम्र सेवक और एक सच्चे आम आदमी की तरह केजरीवाल 18 जुलाई, 2016 को श्री हरमंदर साहिब, अमृतसर में सेवा करेंगे।’ पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद अकाली दल-भाजपा से सत्ता अपने हाथ में लेने के लिए पूरी ताकत झोंक रही आप कथित तौर पर सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में राजनीतिक विरोधियों की आलोचनाओं का सामना कर रही है।

 

पंजाब में युवाओं के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र के आवरण पर स्वर्ण मंदिर की तस्वीर का इस्तेमाल करने और इस पर अपने चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ की तस्वीर छापने के मामले में पार्टी आलोचनाओं का सामना कर रही है। आप के घोषणापत्र की तुलना कथित रूप से गुरू ग्रंथ साहिब और अन्य धार्मिक पुस्तकों से करने को लेकर आप नेता आशीष खेतान कांग्रेस और अकाली दल-भाजपा समेत राजनीतिक विरोधियों के निशाने पर हैं। खेतान अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांग चुके हैं, उसके बावजूद अकाली दल-भाजपा और कांग्रेस ने आप पर जोरदार तरीके से हमले जारी रखे हैं। खेतान की माफी को खारिज करते हुए अकाली दल ने इस मुद्दे पर केजरीवाल से माफी मांगने को कहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad