दिल्ली नगर निगम में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी में आत्मचिंतन का दौर शुरू हो गया है। पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे के इस्तीफे के बाद श्रम मंत्री गोपाल राय को प्रदेश संयोजक बनाया जा सकता है।
मिली जानकरी के अनुसार, एमसीडी में मिली हार की समीक्षा के लिए आज अरविंद केजरीवाल के घर पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई गई। इसी बैठक में गोपाल राय को प्रदेश् संयोजक बनाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला शुक्रवार को होने वाली आप की राजनैतिक मामलाेें की समिति की बैठक में लिया जाएगा।
इससे पहले आज सुबह आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संयोजक संजय सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया। उनके साथ-साथ सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक में ने भी अपना पद छोड़ दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल के घर हुई बैठक में एमसीडी की हार के अलावा ईवीएम के मुद्देे पर भी चर्चा हुई। पार्टी इस नतीजे पर पहुंची है कि उसके सभी विधायकों को जनता के बीच जाकर पता लगान चाहिए कि आखिर कहां चूक हुई।