उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ट्रेन हादसे को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर जमकर हमला बोला है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुकाबिक, लालू ने कहा कि लोग किस तरह रेलवे से सफर कर सकते हैं जब यहां सुरक्षा की कोई गारंटी ही नहीं है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
How will people travel, there is guarantee of safety. Railway Minister should resign: Lalu Prasad Yadav on #Muzaffarnagar train derailment pic.twitter.com/0u6nYwuJF2
— ANI (@ANI) 19 August 2017
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली में रविवार की शाम मौत बनकर आई। करीब 05:45 बजे पूरी से हरिद्वार जाने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दुर्घटना में अब तक 23 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस हादसे में रेलवे प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आई है।