Advertisement

रेल हादसे पर लालू ने मांगा प्रभु का इस्तीफा, कहा- ‘यहां सुरक्षा की कोई गारंटी ही नहीं’

लालू यादव 2004 से 2009 तक केंद्रीय रेल मंत्री रह चुके हैं।
रेल हादसे पर लालू ने मांगा प्रभु का इस्तीफा, कहा- ‘यहां सुरक्षा की कोई गारंटी ही नहीं’

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ट्रेन हादसे को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर जमकर हमला बोला है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुकाबिक, लालू ने कहा कि लोग किस तरह रेलवे से सफर कर सकते हैं जब यहां सुरक्षा की कोई गारंटी ही नहीं है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली में रविवार की शाम मौत बनकर आई। करीब 05:45 बजे पूरी से हरिद्वार जाने वाली कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दुर्घटना में अब तक 23 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस हादसे में रेलवे प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आई है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad