Advertisement

उत्तराखंड में हुए हेलीकॉप्टर हादसे से व्यथित हूं: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि वह उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के पास...
उत्तराखंड में हुए हेलीकॉप्टर हादसे से व्यथित हूं: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि वह उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे से व्यथित हैं। इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में हेलीकॉप्टर चालक, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के एक कर्मचारी और पांच तीर्थयात्रियों सहित सात लोगों की मौत हो गई।

 

ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज सुबह एक और नागरिक विमानन हादसे की दुखद खबर आई है और इस बार उत्तराखंड के केदारनाथ-गौरीकुंड-गुप्तकाशी क्षेत्र से। हेलीकॉप्टर में एक बच्चे और चालक सहित कुल सात लोग सवार थे।’’

 

उन्होंने लिखा, ‘‘हम बचाव और खोज अभियान का परिणाम सामने आने का इंतजार कर रहे है। मेरी प्रार्थनाएं हेलीकॉप्टर में सवार प्रत्येक व्यक्ति के साथ हैं।’’ अधिकारियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर सुबह करीब साढ़े पांच बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था और थोड़ी ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे का स्थल गौरीकुंड से लगभग पांच किलोमीटर ऊपर ‘गौरी माई खरक’ के पास बताया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad