नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फेल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम के आधार पर ऐसा नहीं कहा जा सकता।
No I don't think he has failed. Give him time, he has just become President. It will take time for him to grow. It's not his defeat. Elections come & elections go. Any party has chance of revival if it works for people: Farooq Abdullah on Congress President Rahul Gandhi pic.twitter.com/93oVSrxBEE
— ANI (@ANI) March 3, 2018
अब्दुल्ला ने कहा कि अभी राहुल गांधी को समय दिया जाना चाहिए, वह हाल ही में अध्यक्ष बने हैं। उन्हें आगे बढ़ने में थोड़ा वक्त लगेगा। तीन राज्यों से जो परिणाम आए हैं वे उनकी हार नहीं हैं। चुनाव आते-जाते रहते हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि जनता के लिए काम करने पर हर पार्टी को फिर से खड़ा होने का मौका मिलता है। यही उम्मीद कांग्रेस से भी की जा सकती है।
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि मेघालय में कांग्रेस ने पांच साल शासन किया और हमें उम्मीद थी कि इस बार भी हमें बहुमत मिलेगा पर ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से यहां किसी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। यहां इस बार एक विचारधारा वाली पार्टियां मिलकर काम करेंगी।
Congress ruled here for 5 years & we hoped we would get majority this time too but that did not happen. It has been a long time since any political party got a majority here. Parties with same ideology should work together: Mukul Wasnik, Congress on election results in North-East pic.twitter.com/oTTySf7DQX
— ANI (@ANI) March 3, 2018