लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी, देश को भरोसा दीजिए कि जनता काेे 2 माह परेशान करने और काले धन की उगाही के बाद सबके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कालेधन के खिलाफ हैं लेकिन इस तरह से कालाधन दूर नहीं होने वाला। आपके इस कृत्य में दूरदर्शिता और क्रियान्यवयन का पूर्ण अभाव दिख रहा है।
राजद अध्यक्ष ने कहा कि आपको आम आदमी की सहूलियत का ख्याल रखना चाहिए। क्या आपकी सरकार 50 दिन के बाद आंकड़ा सार्वजनिक करेगी कि खातों में पैसे होने के बावजूद कितने लोग खाने और इलाज के अभाव और सदमे में मारे गए।' ऐसा नहीं है कि यह एक दो सप्ताह की बात है। आदमी को कम से कम अभी दो माह परेशान होना होगा।