Advertisement

सीएम नायडू की केंद्र को चेतावनी, ‘आंध्र के लिए किसी भी बलिदान को तैयार’

बजट के आवंटन को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री खासे आहत हैं और वह एनडीए से अलग होने की धमकी तक दे चुके...
सीएम नायडू की केंद्र को चेतावनी, ‘आंध्र के लिए किसी भी बलिदान को तैयार’

बजट के आवंटन को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री खासे आहत हैं और वह एनडीए से अलग होने की धमकी तक दे चुके हैं। एक बार फिर उन्होंने केंद्र को चेतावनी दी है कि आंध्र के पांच करोड़ लोगों के न्याय के लिए वह किसी भी बलिदान के लिए तैयार हैं।

नायडू ने ट्वीट कर कहा है, ‘मैं आंध्र प्रदेश के पांच करोड़ लोगों की तरफ से केंद्र से इस राज्य के साथ न्याय करने की मांग करता हूं। मैं डिबेट के लिए तैयार हूं कि दूसरे राज्यों को कितना मिला और हमें कितना दिया गया। मैं पीएम और केंद्रीय मंत्रियों से मांग करता हूं कि वे आंध्र प्रदेश के साथ न्याय करें। मैं तेलगु लोगों के लिए किसी भी बलिदान के लिए तैयार हूं।‘

उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा के साथ इसलिए आए ताकि आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ न्याय हो सके। मैं 29 बार दिल्ली गया और सबसे कई बार मुलाकात की। फिर भी न्याय नहीं किया गया। यहां तक कि अंतिम बजट में भी उन्होंने आंध्र प्रदेश के साथ न्याय नहीं किया।‘          

बता दें कि बजट को लेकर केंद्र में एनडीए  सरकार का हिस्सा तेदेपा  ने आम बजट में आंध्र प्रदेश की उपेक्षा पर केंद्र को चेताया था कि उसके पास तीन रास्ते हैं और बात अगर नहीं बनी तो वह गठबंधन से अलग हो जाएगी। पहले ही चंद्रबाबू नायडू यह संकेत दे चुके हैं कि वह एनडीए से दोस्ती खत्म कर सकते हैं। हालाकि पिछले दिनों केंद्र ने इस कड़वाहट को दूर करने की कोशिश की थी लेकिन लगता है खटास अभी तक खत्म नहीं हो पाई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad