भाजपा के तमाम आरोपों पर सिसोदिया ने कहा कि ईवीएम स्कैम से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है। सरकार ने इस पूरे मामले पर जांच बिठाई थी जिसमें कई बड़े लोग फंस रहे थे। जिन्होंने बाद में मुकदमा किया। चूंकि जांच सरकार ने बिठाई थी इसलिए मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमे का बिल सरकार देगी क्योंकि यह अरविंद केजरीवाल का कोई निजी मुकदमा नहीं था।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार रोकना सरकार की जिम्मेदारी थी। सरकार ने कदम उठाए। अब सरकार के द्वारा क्रिकेट में कराई जा रही जांच में लगे वकील की फीस अरविंद केजरीवाल व्यक्तिगत रूप से क्यों देंगे? वह उनका निजी केस नहीं था। उस मुकदमे को तो अब सरकार लड़ेगी।
सिसोदिया ने कहा कि जेठमलानी जी डेढ़ साल से यह मुकदमा लड़ रहे हैं लेकिन डेढ़ साल से यह बात नहीं हुई। आज यह बात हो रही है क्योंकि ईवीएम का मामला सामने आने के बाद इनके पास कोई जवाब नहीं है और सारा का सारा मुद्दा इन्होंने पलटने की कोशिश की है।