मुजफ्फपुर सड़क हादसे में नौ बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी ने सवाल किया, 'कहां गई नीतीशजी की अंतरात्मा?' विपक्षी नेताओँ का आरोप है कि सरकार अभियुक्त को बचाने का प्रयास कर रही है और अभी तक उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? इस मसलेे पर विपक्ष ने विधानसभा पर प्रदर्शन भी किया।
Neither Nitish Kumar nor Sushil Modi have spoken on this or sought apology yet. Govt is trying to brush this under the carpet. Kahan gayi Nitish Ji ki antaraatma?: Tejashwi Yadav on #Muzaffarpur hit and run case pic.twitter.com/J2BVUkHcOI
— ANI (@ANI) February 27, 2018
बता दें कि भाजपा नेता मनोज बैठा ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के बाहरी इलाके में एक सरकारी स्कूल की इमारत के बाहर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बड़े हादसे को अंजाम दिया। इस हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। इस मामले में रविवार को गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीटीआई के अनुसार, भाजपा के बिहार इकाई के उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा, "सीतामढ़ी के एक जिला स्तर के कार्यकर्ता मनोज बैठा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निलंबित कर दिया गया है।"
राजद ने आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में विधानसभा पर प्रदर्शन किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि न तो नीतीश कुमार और न ही सुशील मोदी ने इस मामले पर कुछ कहा है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। सरकार मामला दबाने की कोशिश कर रही है। आखिर कहां गई नीतीशजी की अंतरात्मा? अभी तक मनोज बैठा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? प्रशासन बताए कि क्या उसने समर्पण कर दिया है या फिर वह नेपाल भाग गया है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, सरकार को शर्म आनी चाहिए। कहीं भी पूरी तरह शराब बंद नहीं हुई है और यह आराम से उपलब्ध है। उन्होंने धमकी दी कि आरोपी मनोज बैठा की गिरफ्तारी होने तक सदन नहीं चलने दिया जाएगा।