दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि क्यों न अरविंद केजरीवाल का नाम अरविंद 'हवाला' केजरीवाल रख दिया जाए। उनका दावा है कि उन्हें एक रशिया (रूस) की यात्रा का ब्यौरा मिला है, जिसका हवाला से संबंध है।
अरविंद "हवाला" केजरीवाल
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) 23 May 2017
कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि आप का जो चंदा आया है वो ऐसी कंपनियों से आया जिसके लोग हवाला कारोबार से जुड़े हुए थे।
Arvind "HAWALA" Kejriwal pic.twitter.com/ESUcsIhmCZ
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) 23 May 2017
कपिल ने अपने ट्वीट में पूछा कि आखिर जर्मनी कौन कौन गया था, कितने कितने दिन और किस किस से मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह रूस के दौरे से जुड़े कुछ तथ्य देश के सामने रखेंगे।
आज 11 बजे रशिया टूर से जुड़े कुछ सबूत जनता के सामने लाऊंगा। 11:30 बजे ACB
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) 23 May 2017