समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा, "आप की हार का दुख है। अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क आ गया है।" अब आप पर लोगों का भरोसा कम हुआ है। केजरीवाल ने जो कहा, वो किया नहीं। वह कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं।
अन्ना ने कहा कि सब कह रहे हैं कि जो हार हुई है, उसके बारे में विचार किया जाएगा। लेकिन मैं कहता हूं कि ये पहले क्यों नहीं सोचा गया? ईवीएम पर अन्ना ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से बताया था कि किसी को संदेह है तो हमारे सामने बताइए। जिन्होंने मशीन बनाई है, उन्हें भी बुलाएंगे। बाद में ईवीएम पर बोलने का क्या मतलब है?
अन्ना ने कहा कि अगर दिल्ली मॉडल बन जाता तो पूरा देश अनुकरण करता। सत्ता बुरी चीज होती है। गोवा की सोच, यूपी की सोच, ये सब चलता रहा। लोगों को समझ आ गया कि ये देश सेवा नहीं करेंगे इन्हें सत्ता चाहिए।