Advertisement

केजरीवाल और सिसोदिया कल आएंगे पंजाब, खैहरा ग्रुप के किसी विधायक से नहीं करेंगे भेंट

आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के प्रभारी मनीष...
केजरीवाल और सिसोदिया कल आएंगे पंजाब, खैहरा ग्रुप के किसी विधायक से नहीं करेंगे भेंट

आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया 19 अगस्त को पंजाब आ रहे हैं लेकिन इस दौरान वह खैहरा ग्रुप के किसी भी विधायक से मुलाकात नहीं करेंगे। आम आदमी पार्टी के संगरूर से सांसद भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हलका महल कलां से पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी के पिता के भोग में शामिल होने के लिए बरनाला के गांव पंडोरी पहुंच रहे हैं।

केजरीवाल ड्रग मामले में अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से मानहानि केस में माफी मांगने के बाद पहली बार पंजाब आ रहे हैं। इस समय पर पंजाब इकाई में बड़ा क्लेश चल रहा है और बाग़ी नेता सुखपाल खैहरा ने पार्टी की पंजाब इकार्इ को भंग करके अपनी अलग कमेटी बना ली है। सूत्रों मुताबिक विधायक पंडोरी के पिता के भोग में खैहरा ग्रुप के विधायकों के पहुंचने की भी उम्मीद है लेकिन केजरीवाल की तरफ से बाग़ी ग्रुप के साथ कोई बातचीत करने की संभावना नहीं है। यह भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भोग उपरांत केजरीवाल और सिसोदिया पार्टी के विधायकों और राज्य की लीडरशिप के साथ मौजूदा हालातों पर चर्चा कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad