केजरीवाल मंत्रिमंडल में बहुत संभव है कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को छोड़कर लगभग सभी मंत्रियों का विभाग बदला जा सकता है। आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया, ‘मंत्रिमंडल में फेरबदल अवश्यंभावी है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि विभागों का बंटवारा किस आधार पर किया जाएगा। पार्टी पिछले एक साल से अपने मंत्रियों और वरिष्ठ पदों पर कार्यरत नेताओं के कार्यों की समीक्षा कर रही है। पार्टी को लग रहा है कि इनमें से कुछ नेता बतौर मंत्री राजनीतिक रूप से प्रभावी नहीं दिख रहे हैं। अंतिम निर्णय अरविंद केजरीवाल को ही करना है।’
फेरबदल से जिन मंत्रियों पर गाज गिरना लगभग तय है, उनमें संदीप कुमार भी शामिल हैं। फिलहाल वह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय संभाल रहे हैं। संदीप हाल ही में एक स्कूल प्रिंसिपल को प्रताड़ित करने के आरोप में घिरे थे।