जंग के इस्तीफा के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया। जंग के अचानक इस्तीफे के बारे में कोई विस्तृत जानकारी दिए बगैर उप राज्यपाल के कार्यालय ने गुरुवार को कहा था कि वह शिक्षण की ओर लौटना चाहते हैं।
जंग के निर्णय को राजनीतिक गलियारों में अचरज के रूप में देखा गया। उनके करीबी सूत्रों ने कल कहा था कि आप सरकार के साथ अधिकार को लेकर अपने कटु रिश्ते के कारण उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और वह पिछले कुछ महीनों से पद छोड़ने पर विचार कर रहे थे। कल जब जंग की इस्तीफे की खबर सामने आई उस समय मुख्यमंत्री रांची में थे।
केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि जंग के इस्तीफे से मैं अचरज में हूं। उनके भविष्य की योजनाओं के लिए मेरी शुभकामनाएं। (एजेंसी)