Advertisement

लालू बोले : जब गृह मंत्री राजनाथ को ही डर लग रहा है, तो देश का क्या होगा?

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को कहा कि जब देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को डर लग रहा है, तो देश का क्या होगा। लालू प्रसाद यादव के अनुसार वे हवाई जहाज में आर्म्स ले जाने की वकालत कर रहे हैं। वे खुद डर रहे हैं। ऐसे में देश का क्‍या होगा। लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रियों पर जमकर हमले किए। लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी के अधिकतर मंत्री चापलूस हैं। राजद सुप्रीमो ने जातीय जनगणना के आंकड़ों की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग भी की है।
लालू बोले : जब गृह मंत्री राजनाथ को ही डर लग रहा है, तो देश का क्या होगा?

राजद सुप्रीमो ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए सरकार के मंत्री चापलूसी में बहुत आगे हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या सभी मंत्री ऐसा कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि नहीं, लेकिन अधिकांश मंत्री चापलूस हैंं। जब पत्रकारों ने बताया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बाद पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देश के लोगों की सोच बदली है। इसके जवाब में राजद सुप्रीमो ने कहा कि मोदी के मंत्री हैं तो चापलूसी ही करेंगे न। 

जाकिर नाइक विवाद पर लालू प्रसाद ने कहा कि देश का गृह मंत्रालय जांच कर रहा है। उनकी पीस टीवी बंद ही हो गयी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोमनाथ मंदिर में पूजा करने के संबंध में कहा कि लगता है कुछ गड़बड़ किया है क्या।

लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर जातीय जनगणना के आंकड़ों की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए ट्वीट किया कि आखिर केंद्र सरकार इसे क्यों दबाए बैठी है? लालू प्रसाद ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए आगे लिखा कि दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा। नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। एजेंसी 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad