Advertisement

लालू 9वीं बार बने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम पर साधा निशाना

लालू प्रसाद को रविवार को लगातार 9वीं बार राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष चुन लिया गया। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर लालू प्रसाद ने भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार में देश के सुरक्षित नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की जीत के बाद अब वह सांप्रदायिक ताकतों को कुचलने और हस्तिनापुर (दिल्ली) से भाजपा को उखाड़ फेकने के लिए देश में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करेंगे।
लालू 9वीं बार बने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम पर साधा निशाना

राजद के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद के फिर से निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की और उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा। वर्ष 1997 में जनता दल से नाता तोड राजद का गठन करने से लेकर अब तक लालू अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर आसीन रहे हैं। लालू के फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर वहां मौजूद उनकी पत्नी और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें गुलाब के दो फूल भेंटकर अपने दोनों पुत्रों, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और सात पुत्रियों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अपने संबोधन में लालू ने पठानकोट में आतंकी हमले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की सीमा और सेना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने भाजपा पर नीतीश कुमार और उनके बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान का भ्रमण करने तथा ममता कार्यकर्ताओं के लिए दरभंगा के सिविल सर्जन को फोन करने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी हायतौबा मचा रहे हैं, ऐसे में उन्हें और भाजपा को बताना चाहिए कि किस अधिकार से आरएसएस नरेंद्र मोदी सरकार की समीक्षा करती है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा कहती थी कि राजद और जदयू में गठबंधन हो ही नहीं सकता है और इन दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में मिल ही नहीं सकते। मगर जब गठबंधन हो गया और जनता ने अपार बहुमत देकर हमें विजयी बनाया तो अब गांवों में जाकर महागठबंधन को वोट देने वालों के बीच यह अफवाह फैलाने की कोशिश में लगे हैं कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी।

राजद सुप्रीमो ने अपने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच किसी तरह का मतभेद होने से इंकार करते हुए कहा कि हमारा समर्पण जनता के प्रति है और यह सरकार कल्याणकारी और विकास कार्यों के साथ जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने में लगी हुई है। उन्होंने अपने दोनों मंत्री पुत्रों द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए भाजपा नीत राजग घटक में शामिल लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को एक बार फिर मौसम वैज्ञानिक की संज्ञा देते हुए कहा कि हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में अपने परिवार के सदस्यों की पराजय के बाद वे बिहार में दो साल के भीतर मध्यावधि चुनाव की बात कर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। लालू ने बिहार में महागठबंधन के अगले 20 साल तक सत्ता में बने रहने का दावा करते हुए कहा कि जालसाजी और बयानबाजी के जरिए भाजपा की बिहार को भी हथियाने और उसके बाद पश्चिम बंगाल में घुसने की मंशा थी, पर इस प्रदेश की जनता ने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें नकारकर उनकी इन मंशाओं पर पानी फेर दिया।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad