सूत्रों के मुताबिक लालू भले ही चुनाव नहीं लड़ सकते लेकिन पार्टी को राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस अभियान की शुरूआत वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से करेंगे। यह भी संभव है कि राष्ट्रीय जनता दल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार भी उतारे। सूत्रों का कहना है कि लालू बेटे तेजस्वी के लिए राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं। तेजस्वी की उम्र महज 26 साल है और उपमुख्यमंत्री बन गए है। ऐसे में उनके पास राजनीति करने का लंबा अवसर है। उत्तर भारत में इतनी कम उम्र में उपमुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य किसी को नहीं मिला। राजद के एक नेता के मुताबिक तेजस्वी के पास युवाओं की एक टीम है और यह टीम अन्य राज्यों में पार्टी के विस्तार की तैयारी में है।
इस अभियान को नेतृत्व देने का काम करेंगे लालू यादव और उनके साथ तेजस्वी रहेंगे। लालू अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को बिहार की राजनीति तक ही सीमित रखना चाहते हैं जबकि तेजस्वी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार कराने की योजना है। लालू लालटेन (पार्टी का चुनाव चिन्ह) लेकर जो विकास को ढूढ़ने की बात कर रहे हैं दरअसल वह विकास के बहाने पार्टी की जमीन तैयार करने का काम करेंगे। राजद सांसद जयप्रकाश यादव कहते हैं कि जिस अभियान की बात लालू जी ने की है उसे जरूर शुरू करेंगे। सूत्रों के मुताबिक कई राज्यों में छोटे दल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। चर्चा इस बात की भी है कि उन सभी दलों को राष्ट्रीय मंच पर लाया जाए यह भी इसी रणनीति का हिस्सा है।