Advertisement

लालू की रैली में उमड़ा जनसैलाब, लेकिन फोटो को लेकर विवाद

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' रैली में विपक्ष ने अपनी एकजुटता दिखाने का प्रयास किया। गांधी मैदान में जुटी भारी भीड़ देखकर लालू गदगद नज़र आए।
लालू की रैली में उमड़ा जनसैलाब, लेकिन फोटो को लेकर विवाद

लालू की इस महारैली में भारी भीड़ उमड़ी। इस जनसमर्थन को लेकर खुद लालू और तेजस्वी यादव ने खूब ट्वीट किए। लेकिन इसमें एक बड़ी चूक भी हो गई। पटना रैली की कामयाबी दिखाने के लिए लालू यादव के नाम से बने अधिकृत ट्विट्टर एकाउंट से जो फोटो जारी किया गया वो पहली नज़र में ही फोटोशॉप का कमाल दिखता है।

हालांकि रैली में खूब भीड़ जुटी लेकिन इतनी भी नहीं जैसी उक्त फोटो में दिखाई पड़ रही है। इस फोटो के सोशल मीडिया पर शेयर होती ही तमाम सवाल उठने लगे। कई लोगों ने इसे लालू का भीड़ घोटाला करार दिया। 




अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad