महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। यानी कि सरकार बहुमत साबित करने में सफल रही है। विधानसभा में 164 विधायकों ने एकनाथ शिंदे का समर्थन किया है। वहीं विरोध में हुई वोटिंग में 99 वोट पड़े यानी कि एमवीए के समर्थन में गए हैं। बता दें कि सरकार बनाने के लिए 144 वोटों की जरूरत थी।
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने 164-99 के अंतर से विश्वास मत जीत लिया है। वहीं, आज की इस वोटिंग में 3 सदस्य मतदान से दूर रहे। सरकार के पक्ष में कुल 164 वोट पड़े, वहीं विरोध में 99 वोट ही पड़े।
महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे की जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'जिन सदस्यों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया है उनका मैं आभारी हूं। 1980 के शिंदे साहब ने शिवसेना में सक्रिय तौर पर काम शुरू किया था। उन्होंने साधारण कार्यकर्ता के तौर पर कई जिम्मेदारियां उठाई और आज राज्य के मुख्यनमंत्री बने हैं।
स्पीकर ने पहले ध्वनिमत से वोटिंग का प्रयास किया था, लेकिन इस पर विपक्ष ने ऐतराज जताया था। इस पर स्पीकर राहुल नार्वेकर ने दोनों पक्षों के विधायकों को सीट पर ही खड़ा कराया और फिर विधानसभा के कर्मचारियों ने उनके पास जाकर मत लिया और उसके आधार पर ही फैसला लिया। इस दौरान एक दिलचस्प नजारा भी विधानसभा में देखने को मिला। बागी विधायक प्रताप सरनाइक ने जब एकनाथ शिंदे सरकार के समर्थन में मतदान किया तो उद्धव ठाकरे समर्थक शिवसेना विधायकों ने ईडी-ईडी के नारे लगाए।
Eknath Shinde got 164 votes in his favour during trust vote in the Assembly. Now votes against the trust vote will be counted from the opposition benches.#Maharashtra
— ANI (@ANI) July 4, 2022
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने आज सदन में फ्लोर टेस्ट से पहले एएनआई को बताया कि आज महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के लिए अंतिम परीक्षा का दिन है... हम महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में 100% जीतेंगे।
सुप्रीम कोर्ट से भी उद्धव को झटका
वोटिंग से पहले सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है। स्पीकर राहुल नार्वेलकर के फैसले के खिलाफ शिवसेना ने याचिका दाखिल की थी। रविवार को स्पीकर की ओर से विधानसभा में शिवसेना के नेता और चीफ व्हिप की मान्यता को खत्म कर दिया था।
6 महीने में गिर जाएगी शिंदे सरकार
महाराष्ट्र में 14 दिन से जारी सियासी घमासान के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। मुंबई में एनसीपी विधायकों की मीटिंग में पवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। 6 महीने में ही गिर जाएगी। मिड टर्म इलेक्शन की तैयारी सभी लोग कर लें।
शरद पवार के सरकार के गिरने के दावे पर बीजेपी एमएलसी प्रवीण दारेकर ने पलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 6 महीने में सरकार को कोई हिला नहीं सकता है। उन्होंने शरद पवार के बयान पर कहा कि पवार साहेब जो बोलते है चीजें उसके विपरीत होता है।
बता दें कि उद्धव सरकार को गिराने के बाद एकनाथ शिंदे ने रविवार को विधानसभा में पहला शक्ति परीक्षण जीत लिया है। भाजपा के राहुल नार्वेकर विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं। नार्वेकर को 164 वोट, जबकि शिवसेना के राजन साल्वी को 107 वोट मिले। वोटिंग के दौरान एनसीपी के 7 और कांग्रेस के 2 विधायक गायब रहे।