महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना के राष्ट्रिय प्रवक्ता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक संकट को वे संकट नहीं मानते, बल्कि इसे वे पार्टी विस्तार के लिए एक अवसर के रूप में देख रहे हैं।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारी आज की कार्यकारिणी की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। इस बैठक में कई निर्णय होंगे। ये पार्टी राज्य और देश में बहुत बड़ी पार्टी है। इस पार्टी को बनाने में बालासाहेब जी, उद्धव जी और सभी कार्यकर्ताओं ने खून-पसीना बहाया है।
शिवसेना नेता ने कहा कि इस पार्टी (शिवसेना) पर कोई आसानी से डाका नहीं डाल सकता है। केवल पैसे के दम पर कोई पार्टी नहीं खरीद सकता है। अभी जो संकट है उसे हम संकट नहीं मानते बल्कि ये हमारे लिए पार्टी विस्तार का बहुत बड़ा मौका है।
संजय राउत ने 38 विधायकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा वापस लेने पर एकनाथ शिंदे के पत्र पर कहा कि आप विधायक हैं, इसलिए आपको सुरक्षा प्रदान की गई है। आपके परिवार के सदस्यों को समान नहीं दिया जा सकता।
बता दें कि शुक्रवार को शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा था कि, ‘कल हमने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष से 16 लोगों को अपात्र करने की विनती की थी। आज हमने उनसे फिर से बात की और कार्यवाही शुरू करने को कहा। कल-परसों में उन सदस्यों को अपात्र करने की नोटिस जाएगी।
कानून कहता है कि जब 2/3 सदस्य किसी राजनीतिक दल को छोड़ देते हैं तो उन्हें दूसरी पार्टी में विलय करना पड़ता है। अब वे भगवा और शिवसेना से दूर जाएंगे..जो कहते थे कि हम ही शिवसेना हैं तो अब वे स्थायी रूप से शिवसेना से दूर होने वाले हैं।