पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की कुल 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिसमें पुरुलिया की नौ सीटें, बांकुरा की चार, झाड़ग्राम की चार और पश्चिमी मेदिनीपुर की छह सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसके अलावा हाई-स्टेक पुरबा मेदिनीपुर की सात सीटें पर भी मतदाता नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं। बंगाल की लड़ाई में मुख्य रूप से सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आमने-सामने है। साउथ 24 परगना जिले में ममता ने बीजेपी पर कई हमले किए और गंभीर आरोप लगाते हुए घेरा।
ये भी पढ़ें- बंगाल की लड़ाई में किसका होगा 'खेला': पहले चरण में 5 जिलों की 30 सीटों के लिए वोटिंग शुरू, 9 बजे तक 7.72% मतदान
मुस्लिम धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी ने हाल ही में आईएसएफ लॉन्च किया था और ये विधानसभा चुनावों में वाम-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन कर रहा है। सिद्दीकी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी, जिसके बाद राजानीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई थी। पार्टी के चुनाव लड़ने की संभावना है और आज एआईएमआईएम इस बात की घोषणा एक जनसभा में कर सकते हैं।