पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरुवार को नंदीग्राम सीट पर दिनभर रही। ममता बनर्जी ने फोलाकाता में चुनावी रैली में कहा, ''क्या आप जानते हैं कि मैं कल नंदीग्राम के एक बूथ पर क्यों गई और वहाँ बैठ गई क्योंकि बाहर से आए सभी गुंडे बंदूक के साथ वहां जमा हो गए। वे सभी किसी और भाषा में बात कर रहे थे। बीजेपी के लोग गुंडे हैं।''
ममता बनर्जी ने कहा कि कल नंदीग्राम में लोगों को डराया गया। गृह मंत्री अमित शाह डराने का काम करते हैं। हर आदमी को डराना, दंगा करना, हिन्दू मुस्लिम बंटवारा करना उनका काम है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल पुलिस के लोग आपको डराएंगे। वो गांवों में जाते हैं और वोटरों को कहते हैं कि बीजेपी को वोट करो।
टीएमसी नेता ने कहा कि बीजेपी के लोग मुझसे डर गए हैं। असम से और दूसरे राज्यों से गुंडे यहां आकर दंगा करने की कोशिश में हैं लेकिन मैं उनको कामयाब नहीं होने दूंगी। बता दें कि गुरुवार को नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर पश्चिम बंगाल में वोटिंग हुई थी। नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला उनके ही पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है।