Advertisement

मांझी के बेटे को जमानत, आयकर विभाग ने भी की पूछताछ

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे प्रवीण कुमार की कार से आज पुलिस ने 4 लाख 65 हजार रुपये जब्त किए हैं। उन्‍हें जहानाबाद में पटना जाते हुए हिरासत में लिया गया और उनकी कार में रखी रकम जब्‍त कर ली।
मांझी के बेटे को जमानत, आयकर विभाग ने भी की पूछताछ

बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण सक्रिय पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे प्रवीण कुमार के पास से 4 लाख 65 हजार रुपये बरामद किए हैं। बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने मांझी के बेटे की कार से यह धनराशि बरामद की। रकम के बारे में पूछताछ के लिए पुलिस ने प्रवीण कुमार को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मांझी के बेटे को जमानत मिल गई है लेकिन आयकर विभाग के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। पूरी रकम पुलिस ने जब्त कर ली है। उधर, प्रवीण की ओर से कहा जा रहा है कि यह पैसा वह पटना के कंकड़बाग में घर बनवाने के लिए ले जा रहे थे। 

अनुमंडल पुलिस अधिकारी मो. अशफाक अंसारी ने बताया कि रूटीन जांच के दौरान गया-जहानाबाद मार्ग पर उम्टा गांव के पास पुलिस ने पटना जा रही एक कार को रोककर उसमें बैठे प्रवीण कुमार के पास से 4 लाख 65 हजार रुपये की धनराशि बरामद की। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी रकम साथ में लेकर चलने के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाने पर आगे की पूछताछ के लिए प्रवीण को हिरासत में लेकर मखदुमपुर थाने में ले जाया गया। अंसारी ने बताया कि कई वरिष्‍ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मखदुमपुर थाने में आकर प्रवीण कुमार से पूछताछ की है। 

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इस समय भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे पर समझौते के लिए दिल्ली में हैं। ऐसे समय में मांझी के बेटे की गिरफ्तारी के कई राजनीतिक मायने भी निकाल रहे हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर मांझी और भाजपा के बीच टकराव बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। 

 

 

 

               

               

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad