Advertisement

शिवसेना (उबाठा) के कई नेता हमारे संपर्क में हैं, चरणबद्ध तरीके से शिवसेना में शामिल होंगे: उदय सामंत

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को दावा किया कि विपक्षी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के...
शिवसेना (उबाठा) के कई नेता हमारे संपर्क में हैं, चरणबद्ध तरीके से शिवसेना में शामिल होंगे: उदय सामंत

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को दावा किया कि विपक्षी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कई नेता शिवसेना के संपर्क में हैं और उन्हें चरणबद्ध तरीके से पार्टी में शामिल किया जाएगा।

सामंत ने संवाददाताओं से कहा कि जनता समझ गई है उपमुख्यमंत्री एकांत शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ही असली शिवसेना है, जो संस्थापक बाल ठाकरे के सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जनता समझ गई है कि शिंदे का नेतृत्व शिवसेना (उबाठा) से बेहतर है। उनका नेतृत्व अच्छा और संवेदनशील है, यही वजह है कि इतने सारे लोग संपर्क में हैं।’’

मंत्री ने कहा कि कई लोग पार्टी से संपर्क कर रहे हैं और यह तय है कि वे चरणबद्ध तरीके से शिवसेना में शामिल होंगे। सामंत ने कहा, ‘‘अगर कोई मिशन शुरू करना है तो वह खुले तौर पर नहीं किया जाता है। शिंदे ने जो काम किया है, उसे देखते हुए यहां किसी मिशन को लागू करने की कोई जरूरत नहीं है।’’

शिंदे ने 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बागवत कर दी थी जिसके बाद शिवसेना दो धड़ों में बंट गई और महा विकास आघाडी की सरकार गिर गई।

शिंदे गुट को शिवसेना नाम और धनुष-बाण का चुनाव चिह्न मिला, जबकि ठाकरे गुट को शिवसेना (उबाठा) का नाम दिया गया जिसका चुनाव चिह्न मशाल है।

शिवसेना सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी शामिल हैं, जबकि शिवसेना (उबाठा) विपक्षी महा विकास आघाडी का घटक दल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad