मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के साथ धोखा किया और विकास को लेकर उदासीन रवैया अपनाया है। मायावती ने कहा कि विकास पर्व रैली के आयोजन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा और उत्तराखंड से भी वहां भीड़ जुटाने का काम किया गया। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दूसरा साल फीका रहा है। पहले साल की वर्षगांठ पर मथुरा में जो रैली आयोजित की गई थी वह भी फीकी थी लेकिन सहारनपुर की रैली उससे भी फीकी हो गई।
मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता नरेंद्र मोदी की बड़ी-बड़ी बातों व उनके लुभावन बहकावे में आ गई और भाजपा को उसकी उम्मीद से ज्यादा सीटें दिलवाकर केंद्र में उसकी पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनवा दी। लेकिन अब प्रदेश की जनता जान चुकी है कि उनका कोई भला होने वाला नहीं है। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश का आधे से ज्यादा इलाका सूखे संकट की चपेट में है लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के कई मंत्री जो कि केंद्र सरकार में है किसी ने कोई सुध लेने की कोशिश नहीं की।