Advertisement

केंद्र पर बरसीं मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को केंद्र सरकार और यूपी की अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार जन विरोधी कार्य कर रही है और इसी का नतीजा है कि वह धीरे-धीरे अपनी लोकप्रियता खोती जा रही है।
केंद्र पर बरसीं मायावती

मायावती ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है। यह बात खुद भाजपा भी समझ रही है और इसी का नतीजा है पार्टी की बेंगलुरु में हुई कार्यकारिणी की बैठक में उसे गरीबों किसानों के मुद्दे पर विचार के लिए मजबूर होना पड़ा है। मायावती ने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी किसी भी हालत में केंद्र के नए भूमि अधिग्रहण बिल का समर्थन नहीं करेगी क्योंकि यह पूरी तरह किसान विरोधी बिल है। बसपा सुप्रीमों ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार भी निकम्मी साबित हुई है और मुख्यमंत्री के पास कोई काम ही नहीं है, वह सिर्फ हवाई दावे कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश सिर्फ उन्हीं परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं जिनकी शुरुआत बसपा शासन के दौरान उनके मुख्यमंत्री काल में हुई थी। यूपी सरकार किसानों के लिए भी कुछ नहीं कर रही है। मायावती ने अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की मगर यह सवाल भी उठाया कि आखिर बसपा के संस्थापक और दलितों सर्वमान्य नेता रहे कांसीराम को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि दलितों के प्रति मोदी सरकार का रवैया निराशाजनक है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad