Advertisement

एमएनएस नेता ने 3 बरस में किए 5 विवाह, पत्‍नी संग मारपीट पर केस दर्ज होगा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता ललित कोल्हे ने बीते तीन सालों में पांच बार विवाह किया है। पांचवीं पत्‍नी भक्ति से मारपीट के संबंध में पत्र मिलने के बाद उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कोल्हे पर केस दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कोल्‍हे महाराष्ट्र के जलगांव के उप महापौर हैं।
एमएनएस नेता ने 3 बरस में किए 5 विवाह, पत्‍नी संग मारपीट पर केस दर्ज होगा

पांचवी पत्‍नी भक्ति ने आरोप लगाया कि कोल्‍हे के किसी बारगर्ल से संबंध हैं। इसी वजह से वो उसके साथ मारपीट करता है। भक्ति ने यह भी कहा कि ललित कोल्‍हे की राजनीतिक पहुंच की वजह से पुलिस ने भी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था। इसी के चलते उन्हें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को चिट्ठी लिखकर सहायता मांगनी पड़ी। कोल्हे को महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन का करीबी बताया जाता है।

भक्ति ने सभी सबूतों और अपने साथ मारपीट की कई तस्वीरों के साथ अंसारी को पत्र लिखा। इस लेटर के मिलने के बाद पूरी घटना को अंसारी ने काफी गंभीरता से लिया और कोल्हे के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दे दिए। 

 
 
 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad