तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार गंभीर आरोपों में गिरफ्तार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री को हटाने के लिए विधेयक पेश कर बिना जवाबदेही के केवल सत्ता और नियंत्रण हासिल करने में रुचि रखती है।
बनर्जी ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा संसद में तीन संविधान संशोधन विधेयक पेश करने की योजना है, जिसके तहत गंभीर आपराधिक आरोपों में लगातार 30 दिनों तक गिरफ्तार या हिरासत में रहने की स्थिति में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री या मंत्री को पद से हटाया जा सकेगा।